Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Kaliyar Laksar Roorkee Sports Uttarakhand

किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष,ब्रह्मसिंह धीमान एवं जिला अध्यक्ष,अरुण कुमार सैनी का ग्राम बढेरी राजपूतान में जोरदार स्वागत किया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

संगठन में ग्राम मूलदासपुर माजरा के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह द्वारा सदस्यता ग्रहण की गई l
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कहा की नाम के अनुरूप प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता ब्रहम सिंह धीमान एवं जिला अध्यक्ष मजदूर नेता अरुण कुमार सैनी को नियुक्त किया गया है और दोनों पदाधिकारियों के नियुक्त किए जाने से संगठन के सभी सदस्यों एवं जनता मैं भारी उत्साह का संचार हुआ है तथा संगठन की सक्रियता बढ़ गई है lशीघ्र ही विधानसभा चुनाव में संगठन की भूमिका एवं समर्थन इत्यादि के बाबत रणनीति बनाई जाएगी एवं मीडिया के माध्यम से जनता को भी अवगत करा जाएगा, किसी भी पीड़ित की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा, संगठन के बैनर पर कानून एवं कलम की ताकत से संगठन के बल पर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा l
कार्यक्रम में पूर्व जिला संगठन मंत्री मोहम्मद शौकीन विधानसभा पिरान कलियर संगठन मंत्री गुलाम,फरीद ,बुधन ,शहरात ,काला ,शराफत,साकिब ,शाहिद ,राशिद ,महबूब, मुनव्वर, ताहिर ,सालिम ,रशीद आदि मौजूद रहे जिन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया और राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *