Uncategorized

भगवान श्री खाटू श्याम की हुई प्राण प्रतिष्ठा,पूजा-अर्चना कर भक्तों ने किया भंडारे का प्रसाद ग्रहण

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।सोना देवी शिव मंदिर,पुरानी तहसील में श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई।विगत तीन दिनों से चल रहा पूजन का कार्य आज संपन्न हुआ।भगवान का विशेष पूजन किया गया।पंचामृत से स्नान किया गया।श्री खाटू श्याम जी की प्रतिष्ठा की गई।राष्ट्र कल्याण के लिए विशेष यज्ञ किया गया,जिसमें 1008 मंत्रों से आहुति दी गई। कार्यक्रम संयोजक आचार्य गुरुदेव रमेश सेमवाल ने कहा कि कलयुग में हमें निरंतर भक्ति करनी चाहिए।सनातन धर्म ही सर्वश्रेष्ठ है।सनातन के द्वारा ही विश्व का कल्याण होगा।श्री खाटू श्याम की पूजा कलयुग में विशेष फलदाई है,जिनकी पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामना पूर्ण होती है।रोग दूर होते हैं।भक्ति के द्वारा जीवन बदलता है।भगवान प्रसन्न होते हैं तथा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है।काम,क्रोध,लोभ,मोह को छोड़कर भागवत भक्ति करनी चाहिए।सनातन धर्म में भक्ति का महत्व है।यज्ञ का महत्व है,गंगा पूजा का महत्व है।सनातन धर्म पूर्ण वैज्ञानिक धर्म है।कार्यक्रम में संजीव शास्त्री,दिनेश चंद्र, सुलक्ष्णा सेमवाल,नरेंद्र भारद्वाज,राजीव भारद्वाज,अनुज सिंह,सोनू कारवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मेयर गौरव गोयल,संजय अरोड़ा,भाजपा महामंत्री अरविंद गौतम,पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा,संदीप तोमर, आदित्य शर्मा,चित्रा गोयल,राधा भटनागर,डोली शर्मा,गौरव वर्मा,नीरा वर्मा, पप्पी तथा सोनिया राणा आदि मौजूद रहे।समापन अवसर पर सभी भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *