Uncategorized

रुड़की नगर निगम चौक पर मेवड़ खुर्द के ग्रामीणों ने सांसद निशंक व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद का फूंका पुतला

Spread the love

रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की के नगर निगम चौक पर 26 जिला पंचायत मेवड़ खुर्द के ग्रामीणों ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य मेवड़ खुर्द सपना चौधरी वह ग्राम प्रधान बेलडा सचिन चौधरी के द्वारा फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर चुनाव लड़ जीत हासिल की गई है।जिसको लेकर अधिकारी के द्वारा जांच समिति की बैठक गई है। लेकिन जांच में लगातार विलंब किया जा रहा है। और जांच समिति के द्वारा 15 दिवस के अंदर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए आदेशित किया गया था। लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कहीं ना कहीं भाजपा नेताओं के संरक्षण में इन्हें बचाने का काम किया जा रहा है। इसको लेकर आज सांसद हरिद्वार व पूर्व कैबिनेट मंत्री का पुतला फूँककर ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन जताया है। और जमकर नारेबाजी की है। साथ ही साथ चेतावनी दी है। कि अगर अगले1 सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट नहीं मंगाई जाती है क्षेत्र के समस्त ग्रामीण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर नेत्रपाल सिंह, कुलदीप करणवाल, मोहम्मद साजिद, रोहित कुमार, रणवीर गौतम, राजेंद्र सिंह, सोमपाल सिंह, इस्तकार, जुल्फिकार, माहीचंद ,पवन भगत, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *