रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
लक्सर नगर पालिका परिषद मैं आज अधिशासी अधिकारी मोहम्मद गोहर हयात का विदाई समारोह किया गया जिसमें कई सभासद सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग ने कहा कि जो अधिशासी अधिकारी मोहम्मद गोहर हयात का ट्रांसफर हुआ है उसमें आज उनका विदाई समारोह किया गया है उन्होंने कहा कि जिस तरह से अधिशासी अधिकारी मोहम्मद गोहर हयात दिन रात मेहनत करने वाले हैं उनका कोई जवाब नहीं है वह दिन रात मेहनत करते थे कभी किसी को परेशान भी नहीं करते थे उन्होंने कहा गोहर हयात की भरपाई करनी बहुत मुश्किल हो जाएगी उन्होंने कहा अगर मौका मिला तो फिर आप लोगों को लक्सर में बुलाया जाएगा वही अधिशासी अधिकारी मोहम्मद गोहर हयात ने कहा कि मैं पहले भी कई वर्ष लक्सर नगर पालिका परिषद को अपनी सेवा दे चुका हूं इस बार शासन ने मुझे दो माह में ही ट्रांसफर कर दिया है अब मैं यहां से जा रहा हूं और मैं रिलीव भी हो गया हूं यहां से जाकर मुझे नगर पंचायत कलियर में चार्ज संभालना है और उन्होंने कहा कि यह तो आने जाने का एक सरकार के द्वारा सिस्टम बनाया गया है जो हर किसी को मानना पड़ेगा उनके स्वागत समारोह में लोग भी भावुक हो गए थे वहां पर जो लोग मुख्य रूप से शामिल रहे उनमें नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग अरविंद कल्याणी सभासद मनिता हसन रीतेंद्र तिवारी सभासद अशोक कुमार एडवोकेट सभासद मोहन सिंह चौधरी सभासद कुलदीप कुमार सचिन मित्तल वेद प्रकाश गुप्ता पंकज भाटी प्रधान अजय खाती गुलशेर अली लक्ष्मण सिंह सुरेंद्र कुमार बीरबल मोनू चौहान दीपांकर पांडे आदि मौजूद रहे