रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
6 अप्रैल को जीवनदीप आश्रम नंद विहार रुड़की में 5 दिवसीय कथा के उपरांत दोपहर 3:00 बजे हनुमान की शोभायात्रा नंद विहार श्याम नगर वैशाली चौक काशीपुरी सरस्वती विहार मंगल विहार सुनहरा मतलब पुर होते हुए आश्रम को यथा स्थान आई 6:00 हनुमान जी का सिंदूर पूजन माताओं के द्वारा भजन कीर्तन हनुमान के जन्म उत्सव की बधाई बड़े ही आनंद उत्साह के साथ धूमधाम के साथ मनाया तत्पश्चात मनोज गोयल प्रवीण अग्रवाल कृष्णा अवतार शर्मा बृजमोहन सैनी के पी सिंह योगेश सिंघल मोहित मिश्रा अयोध्या से की ओर से सिद्ध बली हनुमान जी को 9 सवामनी हनुमान जी को भोग लगाया जिसमें 51 किलो रसगुल्ले और 51 किलो 51 किलो बेसन की बर्फी 51 किलो केला 51 किलो बूंदी एक कुंतल बालूशाही एक कुंटल सूजी का हलवा 51 किलो राजस्थानी लड्डू भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया आज का भंडारा ललित कश्यप प्रेम चौधरी की तरफ से रहा सवामणी योगेश सिंघल प्रवीण सभरवाल बृजमोहन सैनी,के पी सिंह,मनोज गोयल की तरफ से था । कल पांचवें दिन की कथा में महाराज श्री ने भक्ति का वर्णन किया और लक्ष्मण के बैराग्य सुग्रीव के विकारों के बारे में बताया हनुमान जी की महिमा पर बोलते हुए उनके अखंड बाल ब्रह्मचारी ज्ञान बुद्धि बल की चर्चा की प्रभु श्री राम की कृपा करना दया का वर्णन करते हुए महाराज जी ने बताया कि प्रभु का स्वभाव सहज सरल नंबर और समदर्शी भक्तों ने बड़ी श्रद्धा भक्ति कार्यक्रम को मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे के पी सिंह,प्रवीण,सब्बरवाल नूतन ,सब्बरवाल ,सुदर्शना सैनी,शशि दुबे,प्रवेश,बृजपाल,हरकिशन बंसल,अजय भड़ाना,प्रवेश चौहान,लक्ष्मीचंद,अनिरुद्ध,कपानिया,मनीष धीमान,ललित कश्यप,प्रेम चौधरी,शशि सिंह,अंकित,पंकज वर्मा,अंशुल,अमन,मोहित,सुनील,आशीष,प्रदीप,ललित,राजू,सत्यम पांडे,नीरज,गुलशन बेदी,गौरव,निकुंज,केशव ,कन्हैया,शोभित,मनोज गोयल,योगेश सिंह आदि भक्त उपस्थित रहे।