(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। आज अपने प्रवास पर रुड़की विधानसभा के कलियर मंडल में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लगातार प्रयासों से प्रदेश में पूंजी का निवेश हुआ है जिससे उद्योगों के विकास में बढ़ोतरी हुई है एवं रोजगार में भी वृद्धि हुई है। इससे पहले सभी पदाधिकारी द्वारा राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का स्वागत किया गया,इस अवसर पर कलियर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मुनेश सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंतोदय के सिद्धांतों पर कार्य करती है,और ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। जिससे अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी योजना का लाभ प्राप्त हो सके इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज पाल और आदित्य रोड द्वारा भी भाजपा द्वारा चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया जिला मंत्री राजबाला सैनी ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। जिला उपाध्यक्ष सोनू धीमान ने बताया भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहता है और प्रत्येक मंडल में नए कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री उमेश धीमान और संदीप पुरी ने किया
इस अवसर पर पंकज सैनी , प्रमोद सैनी ,युवा मण्डल अध्यक्ष गोरव सैनी तथा सैकड़ो की संख्या में भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।