रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जिले के सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में आये लोगों की चिकित्सा टीम द्वारा डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मानसिक स्वास्थ्य, मुख स्वास्थ्य की जांच की गयी साथ ही शिविर में लोगों को योग, ध्यान एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी. स्वास्थ्य मेलों में आमजन को तंबाकू सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस तरह के शिविरों का उद्देश्य आम जनता को बिना किसी वित्तीय कठिनाई के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है। साथ ही स्क्रीनिंग के माध्यम से गंभीर बीमारियों का जल्द पता चल सकता है। समय से उपचार किया जा सकता है।