Uncategorized

रुड़की क्षेत्र में अस्पतालों के नाम पर किया जा रहा मरीजों के साथ खिलवाड़, आखिर कौन होगा जिम्मेदार

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की क्षेत्र मे अस्पतालों के नाम पर फ़र्ज़ी तरीक़े से मरीजों के साथ खिलवाड, आखिर कौन होगा इसका जिम्मेदार ताजा मामला पिरान कलियर के बेडपुर चौक पर आस्था अस्पताल एवं नंद विहार का कैलाश नर्सिंग होम रुड़की का है। वही कैलाश नर्सिंग होम के मैनेजर नदीम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर कैलाश नर्सिंग होम में मैनेजर के पद पर कार्य करता हूं। और कैलाश नर्सिंग होम में मैनेज का कार्य देखता हूं । और कैलाश नर्सिंग होम एवं आस्था हॉस्पिटल के स्वामी नितिन चौधरी हैं। जो आस्था हॉस्पिटल बेडपुर चौक पिरान कलियर पर बैठते हैं। और नदीम ने बताया अस्पताल के डॉक्यूमेंट अभी अंडर प्रोसेसिंग में हैं ।जो फाइल हमने अप्लाई की थी वह एमपीसीसी (MPCC) का डॉक्यूमेंट आ गया था। उसके बाद पोलूशन की स्लिप हमारे पास रखी हुई है। FIRE का भी डॉक्यूमेंट हमारा आ गया है। 6 महीने से हम लोग अस्पताल चला रहे हैं। और हम मानते हैं कि हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन के बिना हॉस्पिटल चलाना बिल्कुल गलत है।
वही आप को बता दे कि बिना किसी अस्पताल का लाइसेंस और डॉक्टर के बिना चल रहे रुड़की व पिरान कलियर क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों में लगातार मरीजों के साथ पिछले 6 महीने से फर्जी अस्पताल के नाम पर कर रहे खिलवाड़ और जो वहां पर स्टॉप कार्य कर रहा है। कोई एएनएम का कोर्स कर रही छात्रा है और कोई जीएनएम कर रहा छात्र है। जो बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के वहां पर स्टॉप मरीजों का इलाज कर रहे हैं । वही मीडिया ने डॉ. नितिन से जानकारी जुटाई तो डॉ. नितिन आस्था हॉस्पिटल व कैलाश नर्सिंग होम स्वामी मीडिया से बचते नजर आए। वही एडिशनल सीएमओ आरके सिंह हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी जहा कही भी इस तरह के अस्पताल खोले गए हैं। उन पर जल्द ही जांच कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मरीजों के खिलाफ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *