रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
प्रतिमाह आयोजित होने वाला मासिक सम्मेलन पुलिस विभाग की एक पुरानी परंपरा रही है जिसमे हर माह प्रत्येक थाने व अन्य समस्त शाखाओं से दो से पांच कर्मचारीगण सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं को जनपद के कप्तान के सम्मुख रखते हैं जिनका महोदय द्वारा मौके पर ही संबंधित को निर्देशित कर निस्तारण किया जाता है परन्तु इस कोरोना काल के कारण कल दिनांक 27/05/21 को सम्पन्न हुई क्राइम मीटिंग में कम संख्या में सम्मिलित हुए कर्मचारीगणों को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुरानी परंपरा को जीवंत बनाए रखने हेतु विचार किया एवं वैकल्पिक तौर पर आधुनिक तकनीकी का सहारा लेते हुए जनपद के प्रत्येक कर्मचारी से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओ का निस्तारण करने हेतु गूगल मीट के प्रयोग का निर्णय लिया गया।
जिसके अंतर्गत आज कोतवाली मंगलौर से शुरूआत करते हुए महोदय द्वारा गूगल मीट के माध्यम से कर्मचारीगणों की न सिर्फ समस्याएं सुनी गई अपितु उनका मौके पर निस्तारण भी किया गया। भविष्य हेतु, आज हुई गूगल मीट का लेखा जोखा (कार्यवृत्त) आशुलिपिक हेमचंद द्वारा सुरक्षित रखा गया।
एसएसपी महोदय की इस नई तकनीकी पहल का कर्मचारीगण द्वारा स्वागत किया। इस पहल के अंतर्गत प्रतिदिन सभी थानों व जनपद की अन्य इकाईयों से क्रमवार गूगल मीट के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओ का समाधान किया जाएगा।