रिपोर्ट अमित कुमार बालियान लंढौरा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती शनिवार को जगह जगह धूमधाम से मनाई गई। नारसन ब्लॉक में इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर नारसन ब्लॉक बीडीओ भगवान सिंह नेगी, एबीडीओ सुभाष सैनी, एडीओ पंचायत धर्मपाल तेजवान, पीआरडी ब्लॉक कमांडर कृष्णपाल ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेते हुए हिंसा का त्याग करने तथा शांति और सद्भावपूर्वक जीवनयापन करने की लोगों से अपील की। बीडीओ भगवान सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रपिता बापू जी ने जो ग्राम स्वराज का सपना देखा था उसको हमसब अभी तक शत-प्रतिशत आत्मसात नहीं कर पाये हैं जो चिन्ता का विषय है। सभी को महापुरषों के बताये सत्य मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर एबीडीओ सुभाष सैनी ने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी में एक बहुत बड़ा गुण था कि उन्हे कभी गुस्सा नहीं आता था और बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति थे क्योंकि जिन व्यक्तियों के पास धैर्य और क्रोध पर नियत्रंण है निश्चित ही वो बहुत ही तरक्की करेगें। धैर्य रखने एवं क्रोध के नियंत्रण की सीख हमें गांधी जी एवं शास्त्री जी से लेनी चाहिए। एडीओ धर्मपाल तेजवान ने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी ने बिना भेदभाव के लोक कल्याण का कार्य किया। उन्होंने कहा कि यदि लोग स्वयं से साफ-सफाई के बारे में सोचने लगे तो किसी भी मिशन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। पीआरडी ब्लॉक कमांडर कृष्णपाल ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर की जीवनी से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी ने विश्व को अहिंसा का संदेश दिया जबकि लालबहादुर शास्त्री ने पारदर्शी शासन का तरीका दिखाया। उनके जीवन का अनुसरण कर हम सब लोग विकास की एक नई शुरूआत कर सकते हैं।