Uncategorized

श्री सनातन धर्म रुड़की द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता सुखपाल पवार एवं पूर्व मेयर गौरव गोयल के संरक्षण मैं,भव्य श्रृंगार आरती में सम्मिलित कर उनका सम्मान किया

Spread the love

रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। आज श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा रुड़की द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता सुखपाल पवार एवं पूर्व मेंयर गौरव गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील त्यागी व जनपदीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा संरक्षक ऋषि पाल शर्मा साथ ही युवा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज सिंघल उपाध्यक्ष दीपक योगेश गर्ग एवं उनके सहयोगी गण व मां गायत्री मंदिर सकेत के मुख्य सेविका,अंजू कपूर को भगवान शंकर के पवित्र माह सावन के सोमवार में भव्य श्रृंगार आरती में सम्मिलित कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर सभा के प्रधान श्री सुरेश अग्रवाल जी ने कहा कि श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइन में इस वर्ष सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर जी का अभिषेक एवं भव्य श्रृंगार किया जा रहा है।
इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि सभी सनातन धर्मी संस्थाओं को हमें सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। भगवान शंकर जी का श्रृंगार समिति द्वारा एवं भक्तों की सेवा द्वारा संपन्न किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुखपाल पवार जी एवं पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सभा निरंतर अपनी धर्मशाला एवं मंदिरों का विकास कर रही है उसी का परिणाम है कि आज श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर जनपद में ही नहीं पूरे प्रदेश में एक धार्मिक एवं मनोकामना पूर्ण करने वाला धार्मिक स्थल बन गया है।
इस अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं संरक्षक ऋषि पाल जी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमें श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज सिंघल और दीपक गुप्ता ने कहा कि जिस तरह भगवान खाटू नरेश जी का सिंगार भव्य रूप से किया जाता है। ठीक उसी प्रकार भगवान शंकर का सिंगार सावन के सोमवार को श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में देखने को मिलता है।
इस अवसर पर सभा कोषाध्यक्ष भगत स्वरूप ने कहा कि अब समय आ गया है । जब हमें भी धर्म के प्रति और अधिक सचेत होना होगा और अपनी युवा पीढ़ी को सनातन धर्म की सभी जानकारियां देनी होगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील त्यागी ने कहा कि आज का युवा शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक ज्ञान भी प्राप्त कर रहा है और मैं अपने संस्कारों को सिख रहा है। इस अवसर पर मां गायत्री मंदिर सकेत कॉलोनी की सेविका अंजू कपूर ने कहा कि यह हमारे लिए घर का विषय है। कि हमें रुड़की की सबसे प्राचीन धार्मिक संस्था ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सिद्धेश्वर शिव मंदिर के मुख्य पुजारी सचिन शर्मा एवं रोहित शर्मा, उप मंत्री गोपाल गुप्ता,नवीन अग्रवाल,अनुज शर्मा, अतुल शर्मा, चेतन शर्मा, विभोर अग्रवाल, आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *