Uncategorized

कल्याणी चैरेटेबिल सेवा ट्रस्ट ने साप्ताहिक भागवत कथा पर विशाल भंडारे का किया आयोजन

Spread the love

 

(रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी) रुड़की। गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी गाँव अमरपुर विधानसभा भगवानपुर में कल्याणी चैरेटेबिल सेवा ट्रस्ट ने जनकल्याण हेतु श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ गायत्री मंदिर निर्माण कार्य को भी गति प्रदान की, संस्था के अध्यक्ष अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की 14 अक्टूबर का दिन हमारी संस्था का स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया 7 दिन की कथा का आज़ समापन किया गया, संस्था के सचिव जगवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कथा के इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति जिलापंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिए और रास्ते के निर्माण के लिए जो घोषणा की उसके लिए हम सभी ट्रस्टी दिल से धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा की अगला कार्यक्रम उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में गाँव खुशुरूपुर आश्रम में जल्द होने जा रहा है ल संस्था के कोषाध्यक्ष स्वतन्त्र कुमार ने जानकारी दी की मुख्य अथिति ममता राकेश का दिल से धन्यवाद किया,वही जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय चौहान और सुबोध राकेश ने भी अपना समयदान कथा में दिया उसके लिए उनका आभार व्यक्त किया उपाध्यक्ष सोनी राजोरा ने कार्यक्रम में नारी शक्ति के साथ मिलकर इकबालपुर क्षेत्र के गाँव अमरपुर में घर घर जाकर कथा और विशाल भंडारे के लिए प्रेरित किया , कार्यक्रम में आये ब्लाक उप प्रमुख प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम में व्यस्था को बनाये रखने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की पितरो की अतरूपत आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध तर्पण और पिंडदान यज्ञ के साथ प्रफुल साहू और उनकी पत्नी रनिता ने जो विधिविधान से कार्यक्रम को संपन्न कराया जो सभी के लिए लाभकारी है l संस्था के संरक्षक सोनू कश्यप ने कार्यक्रम को पूर्ण रूप से संम्पन कराने पर पूरी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया, उन्होने कथा वाचक भक्ति राज और उनकी टीम की प्रशंशा की l इस कार्यक्रम में अथिति भारतीय किसान यूनियन अम्बावता प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शुभाष नम्बर,रोहताश आर्य, अशोक कुमार,अंकित, राजेश , सतीश रघुवंशी, राहुल, ओमवीर, ज़फर शुफी, यामीन, राजू दिल्ली, दीप रमोला, लोकेश कश्यप, ऋतिक आर्य, नीटू कुंजा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *