रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा चल रहे 24 वें चिकित्सा शिविर एवं भंडारे का 8 वा दिन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मनीष दत्त जी भंडारे में पहुंचकर प्रसाद वितरण किया एवं शिविर का निरीक्षण किया और निरीक्षण में मौजूद दवाइयों को देखा टीम से मुलाकात की और सारे कार्य से संतुष्ट होकर समर्पण को बधाई दी और कहा समर्पण का जो कार्य पूरी निष्ठा से ईमानदारी से चल रहा है डॉक्टरों की टीम लगातार यहां 24 घंटे काम कर रही है। समर्पण द्वारा संचालित एंबुलेंस के द्वारा भी अनेक मरीजों को उपचार हेतु ले जाया जा रहा है। जिस पर उन्होंने समर्पण एंबुलेंस चालक की भी तारीफ की है। डॉ. मनीष दत्त ने समर्पण परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और सारी व्यवस्थाओं से खुश होकर हौसला अफजाई की कहा कि समर्पण संस्था पिछले 24 वर्षों से लगातार चिकित्सा शिविर एवं भंडारे के माध्यम से कांवड़ यात्रियों की सेवा में लगी हुई हैं। और हमारी ओर से हर प्रकार का सहयोग भविष्य में भी संस्था को प्रदान किया जाता रहेगा। आज का भंडारे का आयोजन रिटायर्ड क्षण अभियंता विजेंद्र मित्तल जी एवं भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा रहा जिसमें आलू कद्दू पूरी कढ़ी चावल की खीर हलवा और व्रत वाले वालों के लिए केला चिप्स फलहार का प्रसाद रहा। इस अवसर पर संस्था के आज शिविर में आई आई टी रूड़की छात्र भी पहुंचे जिन्होंने पूरा दिन समर्पण के साथ भंडारे का वितरण किया और अपने और से शिव भोले के लिए चाय और ब्रेड पकोड़े का आयोजन किया। उनके टीम लीडर विशाल को अर्पित कुमार अभिमन्यु शर्मा नितिन उपाध्याय अभिषेक राज नवीन अक्षय आदि पूरा सुबह से लेकर रात तक शिविर में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव जी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद बोला और आगे के लिए भी संस्था हित के लिए सहयोग मांगा शिविर में संस्था के पदाधिकारी महामंत्री प्रदीप गोयल, स्वास्थ्य प्रभारी संदीप गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कोहली,उपाध्यक्ष आशु कश्यप, सुमित कश्यप,नवीन पुरी, सौरभ सिंघल, कार्तिक पूरी, शिव यादव, देवांश गोयल,अंकुर त्यागी, शशीकांत अग्रवाल,सुरेशानंद,डॉ.रामसेवक सिंह सैनी,अरविंद सिंघल, अर्जुन गुप्ता, महेंद्र सैनी,आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।