रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की. अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन आश्रम सच्चा धाम ट्रस्ट हथियातल में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज का प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
सत्संग का शुभारंभ सतगुरु रविदास जी महाराज, सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज और बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के चरणों में दीप प्रज्वलित कर गुरु वंदना से किया गया। सत्संग में प्रवचन करते हुए महात्मा राजकुमार दास ने कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ने मानव जीव को सतगुरु रविदास जी महाराज के ज्ञान से ओत प्रेत कराकर मानव को गंदे खान पीन से दूर हटाने का कार्य किया है आज मानव समाज को सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के बताए मार्ग पर चलने से ही तरक्की हासिल हो सकती है। उन्होंने सभी से गंदे खान पीन छोड़कर सतमार्ग पर चलने की बात कही। समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम ने महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समय को सबसे ज्यादा आवश्यकता महापुरुषों के रुके हुए मिशन को आगे बढ़ाने और उनके बताए पद चिन्हों पर चलने की है।
कार्यक्रम में बहुजन विचारक बुल्ला शाह ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन एसडी गौतम ने किया। इस दौरान जगदीश दास फौजी, जयपाल सिंह, राजपाल सिंह, पत्रकार मनीष कुमार, संजय दास, नरेश दास, धन्नु भगत, विजयपाल, सतीश दास, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, सतपाल दास, कुलदीप सैनी, मेनपाल, राहुल नौटियाल, अंकित कुमार, सोनू दास, अंकुश व देवेंद्र कुमार समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।