रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रूडकी।स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत नगर की ओर से उत्तराखंड नगरिक सम्मान समिति के सहयोग से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा आज 14 अगस्त रविवार शाम 6 बजे अफजल मंगलौरी के संयोजन में निगम हाल में होगा।नगर आयुक्त/उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल व मेयर गौरव गोयल ने बताया कि नगर में पहली बार 15 अगस्त पर ऐसा भव्य कवि सम्मेलन होगा,जिसमें हास्य व्यंग्य सम्राट पापुलर मेरठी, अशोक जैन हुक्का बिजनोरी,सुश्री मीरा नवेली,ईशा चौहान नाज़, सपना एह्साह,डॉ.वसीम राजपुरी,अशोक भंडारी ‘नादिर’,धनंजय रहबर, असलम खतोलवी सहित स्थानीय कवि भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी,मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगी,जबकि जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय दीप प्रज्वलित करेंगे।अन्य अतिथि,विधायक,पूर्व विधायक व पार्षद गण उपस्थित रहेंगे।