रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सरफराज अहमद सिद्दीकी रुड़की पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा ने देश और प्रदेश को सिर्फ लूटने का काम किया है और इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। साथ ही साथ आज के कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रुड़की दौरे के बाद कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी। प्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को नकार चुकी है जिसका जवाब इस बार विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को देगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड चार धाम से जाना जाता है और उत्तराखंड की जनता की भी यही पुकार है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने साथ ही कांग्रेस दो तिहाई बहुमत के साथ इस बार प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आदिल फरीदी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सरफराज अहमद सिद्दीकी का बुके देकर स्वागत किया और कहा कि आज के राहुल गांधी जी के दौरे और सरफराज अहमद सिद्दीकी के आने से कांग्रेस को बहुत मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं में खासा जोश है और जनता भी बदलाव चाहती है जिसको लेकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।