(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री एवं इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रामकुमार वालिया ने कहा है कि आज के किसान नेताओं को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए श्री वालिया आज यहां शिमला बाई पास चौक देहरादून पर स्थित चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे वालिया ने माल्यार्पण कर यहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह का जीवन सादगी भरा था तथा वह सही मायने में किसानों के हितेषी थे तथा किसानों के मसीहा थे चौधरी साहब ने पूरा जीवन जहां किसानों के उत्थान के लिए काम किया वहीं देश के प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए देश की सत्ता संभाल कर भारत का कुशल नेतृत्व करने का काम भी किया। राम कुमार वालिया ने कहा कि जब तक किसान का बेटा विधानसभाओं तथा लोकसभा में नहीं जाएगा तब तक इन सदनों में किसानों की आवाज बुलंद नहीं होगी उन्होंने किसानों का आवाहन किया कि उन्हें आज किसानी के कार्य के साथ साथ समाज सेवा में भी आना चाहिए तथा अपने बच्चों को देशभक्ति के साथ-साथ समाज सेवा की भी ट्रेनिंग देनी चाहिए सभा को संबोधित करते हुए झबरेड़ा के पूर्व विधायक तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज करनवाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के ही नहीं अपितु सर्व समाज के नेता थे उन्होंने सर्व समाज के उत्थान के लिए काम किया सभा की अध्यक्षता जाट सभा के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह राठी ने की तथा संचालन चौधरी दरियाव सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर चौधरी, संजीव चौधरी, फारुख चौधरी, हरेंद्र चौधरी, सहित बड़ी संख्या में किसान नेता उपस्थित रहे।