Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Kaliyar Laksar National Roorkee Sports Uttarakhand

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी,पंजाब के प्रभारी बनने की खुशी में रश्मि चौधरी हार्दिक बधाई देने पहुंची हरीश रावत के आवास पर

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी व पंजाब के प्रभारी बनाए जाने पर बधाई दी साथ ही कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनके नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में होने वाले 2022 का विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी।रश्मि चौधरी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि हरीश रावत को मिशन 2022 में विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी मिलने से सभी कांग्रेसियों में हर्ष का माहौल है। साथ ही कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान व उनकी भावनाओं की कद्र करना हरीश रावत अच्छी तरह जानते हैं। हाईकमान के इस फैसले से सभी कांग्रेसी संतुष्ट हैं।और मिल जुलकर मिशन 2022 फतेह करेंगे। हरीश रावत के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस नये आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक चकरोता से विधायक प्रीतम सिंह का प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल भी काफी अच्छा रहा। उनके द्वारा पार्टी को मजबूती दिये जाने के लिए भरपूर प्रयास किये गये। उन्होंने गणेश गोदियाल को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रीतम सिंह को प्रतिपक्ष नेता बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी तथा कांग्रेस हाईकमान का आभार भी जताया। चुनाव समिति में सदस्य बनाए गये सभी नेताओं को उन्होंने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रश्मि चौधरी ने कहा कि भाजपा अपनी नाकामी छुपाने के लिए मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है। पार्टी युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह पिछड़ चुकी है। पिछले चार सालों में सिर्फ भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी को बढ़ावा मिला। प्रदेश की जनता भाजपा की रीति-नीतियों को भली-भांति समझ चुकी है। बढ़ती महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। आगामी चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *