रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि कहा कि भाजपा जनता की आवाज को दबाकर ज्यादा दिन तक सत्ता में नहीं रह सकती।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करना देश के संविधान के साथ खिलवाड़ है।महिला कांग्रेस नेत्री ने कहा जब न्यायालय ने एक महीने का समय राहुल गांधी को दिया है तो क्या लोकसभा अध्यक्ष एक दिन भी इंतजार नहीं कर पाए।उन्होंने कहा कि सब राजनीति है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग केंद्र सरकार कर रही है।राहुल गांधी अब देश की आवाज बन चुके हैं,जिससे भाजपा भयभीत है।देश के जन-जन तक उनकी आवाज पहुंच रही है तथा इस आवाज को दबाया नहीं जा सकता। रश्मि चौधरी ने कहा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जो भी आगे की रणनीति होगी,कांग्रेस कार्यकर्ता उस पर अमल करेंगे और कार्यकर्ताओं में इस फैसले के खिलाफ बहुत गुस्सा है।