Uncategorized

इंटरनेशनल मैगजीन मेन फेस अमन सिखोला बने एस एस कलेक्शन ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

इंटरनेशन मैगजीन मेन फेस अमन सिखोला ने देहरादून पहुंचकर देहरादून के नामी ब्रैंड में से एक सूफी साबरी कलेक्शन ब्रैंड को प्रमोट किया
इंटरनेशनल मॉडल व न्यूयॉर्क व मलेशिया मैगजीन का मेन फेस मुख्य पृष्ठ रहे अमन सिखोला सूफी साबरी ब्रड की tie bo का एड करते नज़र आए अमन ने कहा सूफी साबरी ब्रैंड एक। लेटेस्ट व मुख्य ब्रैंड में से एक है। इस ब्रैंड के ऑनर सूफी देश विदेश में अपनी पहचान बना चुके है। और काफ़ी युवाओं को मॉडलिंग लाइन में मदद कर रहे है। सूफी ने बताया कि अमन का सबसे पहले शूट उन्ही के कलेक्शन से हुआ था। और वो कहते हुए गर्व करते है इतने कम समय में अमन काफी सारी इंटरनेशनल मैगजीन का कवर पेज बन चुके है। वो युवाओं के लिए एक आइडल बन चुके है। और अब वह उनके ब्रैंड कलेक्शन को एड कर के प्रमोट कर रहे है।
अमन ने मिडिया से वार्ता में बताया की वह जल्दी एक पेरिस की मैगजीन में मुख्य पृष्ठ पर आने वाले है। इसी के साथ उनकी काफी सारे डायरेक्टर के साथ वार्ता चल रहीं है।जल्दी वह टीवी सिरियल व मूवी में पर्दे पर नज़र आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *