रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल और नेशनल ह्यूमन राइट कमेटी के द्वारा रुड़की नगर निगम के सभागार में राष्ट्रीय एकता के आधार पर मानवता का संदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट पूर्व रिटायर्ड जज डॉक्टर आनंदवर्धन शर्मा रहे।
कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म के अनुयायियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में लखनऊ से मुस्लिम धर्मगुरु मोलाना सलमान हुसैन नदवी,हरिद्वार से हिन्दू धर्मगुरु हँसानन्द सरस्वती महाराज,बरेली से सिख धर्मगुरु बाबा धर्मसिंह निहंद सिंह,दिल्ली से ईसाई धर्मगुरु डॉक्टर फादर एमडी थोमस ने की शिरकत व पूर्व राज्यमंत्री मनोहरलाल शर्मा भी ने शिरकत की। आदिल फरीदी डिप्टी कन्वीनर राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता पर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि यह देश सर्वधर्म के लोगों का है। कुछ लोग इस देश को बांटने का काम करते हैं लेकिन हिंदू मुस्लिम भाईचारे के कारण आज तक उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए हैं। वक्ताओं ने कहा कि यह देश अनेकता में एकता का देश है। जहां सभी लोग मिल जुल कर रहते हैं और सभी त्यौहार एक दूसरे के साथ बैठकर मनाते हैं। भारत में तो दीपावली का पर्व हो या ईद का पर्व हो सभी हिंदू मुस्लिम एक दूसरों को साथ लेकर पर्व मनाते हैं। विश्व में अन्य कोई देश नहीं जहां सर्वधर्म के लोग बैठकर आपसी में सभी त्योहारों को मनाते हैं। यह अद्भुत नजारा सिर्फ भारत देश में ही देखने को मिलता है। साथ ही सभी ने अपने देश की अमन खुशहाली का नारा दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा, डॉ. चंदन कुमार शर्मा, डॉ. मुकेश सैनी, डॉ.ओपी वर्मा, राव अफाक अली, मकबूल कुरेशी को राष्ट्रीय एकता अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ए आर खान मोहम्मद आदिल फरीदी डिप्टी कन्वीनर राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी उत्तराखंड रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अहमद अब्दुल्ला व साहिल माधोपुरी ने किया।