रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट ने उम्मूल मुमिनीन हजरत खदीजातुल कुबरा सलामुल्लाही अलेयहा की वफात पर सिकंदरपुर चोल्ली सिरचन्दी आदि गांवों मे विकलांग परिवारो विधवा महिलाएं बेसहारा परिवारों को राशन वितरित कर उम्मूल मुमिनीन को याद कियाभगवानपुर ब्लॉक के कई गांवों में ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट ने उम्मूल मुमिनीन हजरत खदीजातुल कुबरा सलामुल्लाही अलेयहा की याद में अलग-अलग जंगहो पर प्रोग्राम करके उनको याद किया और ट्रस्ट का पिछले दस दिनो से रमजान किट वितरित करने का जो सिलसिला चालू है उसी के तहत गरीब परिवारों विकलांग और विधवा महिलाओ आदि को राशन वितरित कर उनकी भूख प्यास मिटाने का प्रयास किया ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुल फराज अली ने अपने हाथों से विधवा महिलाओं को राशन कर उन परिवारों को होसला दिया। ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव पीर एम.अ.साबरी अल्तबर्राई ने उम्मूल मुमिनीन हजरत खदीजातुल कुबरा सलामुल्लाही अलेयहा की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए बताया कि आप अरब देश मे मक्का की बहुत मालदार खातून थी आपको मलिकतुल अरब के नाम से जाना जाता था और आज भी इसी नाम से मोमिन अपनी मां को याद करते हैं। उन्होंने अपनी पूरी दौलत हुजूर सल्लल्लाहु अलैयही वआलीही वसल्लम के कदमों पर निछावर करके आपको अपनी पूरी दौलत का मालिक बना दिया और फिर आपने वह दौलत गरीब असहाय परिवारों और विधवा महिलाओं पर ख़र्च करके उनको ग़रीबी से आज़ाद कर उनको विकास की ओर चलाया और आपने बताया कि अगर अल्लाह ने आपको दौलत से नवाजा है तो आप अपने आसपास के गरीब बेसहारा मोहताजो का ध्यान रखते हुए उनकी जरूरतों को आपको पूरा करना चाहिए यही मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैयही वआलीही वसल्लम और उम्मूल मुमिनीन हज़रत खदीजातुल कुबरा सलामुल्लाही अलेयहा का सबसे बड़ा संदेश है जिस पर आपके मानने वालो को दिलो जान से अमल करके आप सल्लल्लाहु अलैयही वआलीही वसल्लम और उम्मुल मुमिनीन हज़रत खदीजतुल कुबरा सलामुल्लाही अलेयहा को खुश करना चाहिए। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रईस अली ने बताया कि आजआज के इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी गण सदस्यगण उपस्थित रहे और सभी ने अपना अपना सहयोग देकर प्रोग्राम को कामयाब बनाया हम सभी पदाधिकारीगणों, सदस्यों एवं प्रोग्राम में आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं।और उम्मीद करते हैं कि आगे भी हम लोग इसी तरह आपस मे मिलकर और परेशान हाल लोगों और परिवारों को ढूंढ ढूंढ कर उनकी मदद करते रहेंगे।