रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। आपको बता दें कि जिला हरिद्वार में अधिक बारिश होने के कारण जिला हरिद्वार के किसान की फसल नुकसान झेल रही है। जिसको देखते हुए भाजपा सरकार द्वारा किसानों के खेत के नुकसान हेतु आपदा प्रबंधन राशि देने का निर्णय लिया गया है। जिस पर गंभीरता जताते हुए भारतीय किसान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने सरकार की इस आपदा राशि को शर्मनाक बताते हुए बताया कि जिला हरिद्वार का किसान मौत की कगार पर है और सरकार द्वारा जो मुआवजा दिया जा रहा है ऊंट के मुंह में जीरे का काम कर रहा है सरकार को चाहिए कि प्रति बीघा ₹20000 किसानों को आपदा राशि दी जाए जिससे कि किसान अपने घर और खेत की रक्षा कर सकें क्योंकि किसान इस समय निचले पायदान पर आ चुका है, वहीं उन्होंने कहा कि किसान का बिजली बिल माफ होना चाहिए और किसान कृषि के लिए जो कर्ज बैंकों से लिया है उस पर ब्याज नहीं लगना चाहिए यहां तक की राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने कॉन्ग्रेस की सरकार के समय का व्याख्यान करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस की सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया था और आज भाजपा की सरकार में किसान परेशान है।