रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
रुड़की।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की समीक्षा बैठक नगर निगम सभागार में हुई,जिसमें एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के आगामी 27 अक्टूबर को जनपद में आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई एवं उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।कार्यक्रम में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डा.नैयर काजमी ने पार्टी पदाधिकारियों से राष्ट्रीय अध्यक्ष के हरिद्वार आगमन को लेकर विचार विमर्श किया।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी दोपहर के लगभग नारसन बॉर्डर पर पहुंचेंगे जहां पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।उसके पश्चात उनका काफिला पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक के लिए रवाना होगा,जहां पहुंचकर सांसद ओवैसी तथा पार्टीजन साबिर पाक की दरगाह पर चादर पेश कर मुल्क की तरक्की और शांति के लिए दुआ करेंगे।दरगाह में हाजिरी के बाद उनका पत्रकारों से मिलने का भी कार्यक्रम रहेगा।इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पिरान कलियर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.नैयर काजमी के मंगलौर स्थित आवास पर पहुंचेंगे,जहां वे जलपान करने के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे।डा. नैयर काजमी ने कहा कि आज देश का किसान और मजदूर वर्ग भाजपा की शोषणकारी नीतियों से परेशान है।सभी वर्गों का आज शोषण हो रहा है तथा विपक्ष चुप बैठा हुआ है।किसी को जनता की परवाह नहीं है और यदि उनकी पार्टी प्रदेश में सरकार में आई तो दलितों,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों व अन्य सभी वर्गों को सत्ता में हिस्सेदारी दी जाएगी।उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिद्वार शाहनवाज सिद्दीकी,जिलाध्यक्ष मजहर हुसैन,प्रवक्ता कारी शहजाद,प्रदेश सचिव परवेज नंबरदार,फिरोज खान,कुमाऊं प्रभारी बंटी मियां फहीम,रियासत अली,मोहम्मद मोनिश,कारी रिजवान,मुंतज़िर अली,शहजाद अली,मोहम्मद असलम,गुलफाम राव,साहिल आदि आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।