रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। शिवशक्ति सेवा समिति रजिस्टर्ड एवं रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन रजि.के तत्वावधान में बोट क्लब सिविल लाइन स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में द्वितीय विशाल कांवड़ सेवा भंडारा एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया।कई दिनों तक चलने वाले इस कांवड़ सेवा शिविर में शिवभक्तों को भोजन एवं दवाइयां वितरित की जा रही है।इस कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ आयोजकों द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया।उद्घाटन अवसर पर पहुंचे प्रसिद्ध समाजसेवी रोबिन चौधरी,केतन भारद्वाज,श्रीमती रश्मि चौधरी तथा महानगर अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना बड़ा ही सौभाग्य की बात है।बड़ी संख्या में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने-अपने कर्तव्य को प्रस्थान करने वाले शिवभक्तों की सेवा में लगाए गए इस कांवड़ शिविर का लगातार दूसरे आयोजन से बड़ी संख्या में शिवभक्तों की सेवा करने का अवसर मिला है,जो हमारे लिए बड़े पुण्य और सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर वीरेंद्र शुक्ला,लावण्या सिंघल,अंकित शर्मा,सौरभ भट्ट,दिव्या भारद्वाज,मोहित वर्मा,राजेंद्र चौधरी,डॉक्टर महेश वर्मा,सुशील सैनी, हिमांशु चौधरी,राहुल प्रजापति आदि ने शिव भक्तों की सेवा कर पुण्य लाभ कमाया।