रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। सातवां विशाल गणपति उत्सव रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में गणपति उत्सव गत वर्षो की भांति बड़े उत्साह हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। आश्रम में सभी भक्त माता बहनों द्वारा बड़े ही श्रद्धा भक्ति भाव के साथ उमंग उत्साह के साथ गणेश का उत्सव नृत्य गायन वादन के द्वारा मनाया जा रहा है। प्रतिदिन फल मिष्ठान मोदक आदि के द्वारा भोग लगाया जा रहा है।विघ्नहर्ता गणेश जी महाराज सभी के संकटों का हरण करें सबके जीवन में सुख शांति रहे मंगल रहे अमंगलों का नाश हो सभी स्वस्थ रहें निरोगी रहें ऐसी गणपति देव से विनती है। प्रार्थना है्। इस अवसर पर प्रवीण सभरवाल, नूतन सभरवाल,रजत कथरिया,अमन कथरिया,बृजमोहन सैनी,केपी सिंह, सुदर्शन, समा दुबे,प्रवेश शर्मा ,गौरव शर्मा,विजय सैनी,ललित कश्यप, प्रेम चौधरी, वरुण सैनी, निकुंज ,पंकज वर्मा,आदित्य चौधरी डॉक्टर बृजपाल,hhनिशांत