रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
युवा जागृति शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक व समाज सेवी अमन सिखोला को हरिद्वार के वरिष्ठ समाज सेवी व नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने अमन सिखोला द्वारा किये जा रहे । सामाजिक उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा अमन द्वारा लगातार गंगा, गाय, गाँव व पर्यावरण की दिशा में लगातार कार्यरत है। व साथ ही उनकी संस्था द्वारा महिलाशक्ति को सशक्त बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है । अमन वर्तमान में विभिन्न बड़ी संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा कर रहे व पूर्व में भा.ज.पा लोकसभा सह प्रभारी आईटी प्रकोष्ठ के रूप में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके व वर्तमान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संस्कार भारती शाखा में जिला मंत्री का दायित्व निभा रहे है। जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि में अमन को ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद व शुभकामनाएं देता हूं। अमन का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं । साथ ही अमन ने कहा बहुत अच्छा लगता है जब अपने द्वारा किये गए कार्यों के लिए सम्मान स्वरूप आशीर्वाद प्राप्त हो इससे पहले अमन को विवेकानंदा मैगजीन में स्थान ,इंडियन आइकॉन उत्तराखंड अटल बिहारी वाजपेयी मंच , राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है ।