रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज हरेला पर्व के शुभ अवसर पर पर्यावरणविद एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने 40 वी वाहिनी पीएसी पहुंचकर कमांडेंट ददनपाल I.P.S के साथ पौधारोपण किया एवं विभिन्न प्रकार के पंद्रह सौ पौधे 40 वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार, जीआरपी हरिद्वार, एटीसी हरिद्वार, को भेंट किए। वहीं समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में वह एवं उनकी टीम के द्वारा 21000/- पौधे लगाने का कार्य कर रहे हैं। उसके तहत आज हरेला पर्व के अवसर पर उन्होंने पौधारोपण किया है। वही 40 वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ने पर्यावरणविद डॉ.गुप्ता का आभार जताया। और कहां पौधों के बिना जीवन नहीं है। पौधा लगाना हर एक मानव का कर्तव्य है। सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हर एक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाएं।कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पवार, डिप्टी S.P जीआरपी अरुणा भारती शिविरपाल राजपाल रावत अन्य लोग उपस्थित रहे।