Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय टीबी दिवस के अवसर पर बिशंबर सहाय फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन नागरिकों की जागरुकता के लिए आयोजित किया

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

इस अवसर पर प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार एवं हमारे देश का स्वास्थ्य विभाग टीबी की रोकथाम के लिए कई योजनाएं संचालित कर रहा है और टीबी की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से एवं समय-समय पर जागरूक शिविर लगाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर संस्थान की कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि टीबी एक गंभीर बीमारी है इसे हम तभी समाप्त कर सकते हैं जब हम सब मिलकर इस टीबी की बीमारी से लड़ेंगे उसके लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा और यह ध्यान रखना होगा कि इस बीमारी को छुपाए ना डॉक्टर के पास जाकर सही परामर्श लें एवं सही उपचार करें तो टीबी जड़ से समाप्त हो जाती है लेकिन हमें टीबी की दवाइयां लगातार लेते रहना चाहिए अगर हम बीच में दवाइयों को लेना छोड़ देते हैं तो टीबी दोबारा से हो जाती है।
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन करना एक सराहनीय कदम है ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है यह देखने में आया है कि नाटक के माध्यम से लोग जल्दी और सरल तरीके से अपनी भाषा को अपने विचारों को समझा सकते हैं।
इस अवसर पर डॉ जे लांबा ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हमें टीबी बीमारी के खिलाफ डटकर मुकाबला करना होगा और यह हम सबको सोचना होगा और उस पर कार्य करना होगा कि अब हम टीबी बीमारी से देश को मुक्त करा सकें।
इस अवसर पर डॉ प्रीति एवं कुनिका मैं नुक्कड़ नाटक में कविताओं के माध्यम से टीबी की बीमारी से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया उसके लिए संस्थान उनका आभार प्रकट करता है। इस अवसर पर निम्न छात्र-छात्राएं नुक्कड़ नाटक में आस्था,निशी ,मुस्कान ,खुशबू ,कल्पना अजय, हिमांशु ,प्रदीप, चंदन ,सामिया खान, अंशिका सविता, कुतुबुद्दीन, विपुल, मेहताब ,आशीष रजनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *