(संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। परिवहन विभाग रुड़की द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को लंढौरा स्थित भारत पेट्रोलियम लंढौरा में एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में डिपो कर्मचारियों, सेफ्टी विंग व चालकों के मध्य एक सड़क सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें सड़क के नियम, सड़क दुघर्टनाओं के सम्भावित कारणों, सड़क दुघर्टनाओं पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम व गुड सेमेरिटन विषयों पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।एआरटीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा वर्तमान में घटित हो रही सड़क दुघर्टनाओं व उनसे होने वाली मौतों के कारण हमारे देश के लिए एक सोचनीय मुद्दा है। आंकड़ों के मुताबिक सड़कों पर हर साल साढ़े चार लाख से अधिक दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें डेढ़ लाख से अधिक लोगों की प्रतिवर्ष मौत हो जाती है जबकि घायलों की संख्या व लाजिस्टिक्स हानि कई अधिक है और इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण सड़क के नियमों का पालन न करना और लापरवाही से सड़क पर गाड़ी चलाना है। इसलिए बहुत आवश्यक है कि हम सब सड़क के नियमों का पालन करें और सड़क दुघर्टनाओं की संख्या को कम करने में सहयोगी बने। सड़क दुघर्टनाओं के बाद घायलों की मदद व प्राथमिक चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने के बारे में उन्होंने बताया कि सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की सहायता करना नेक कार्य है जिसे गुड सेमेरिटन कहते हैं यदि दुर्घटना के एक घंटे के भीतर जिसे गोल्डन आवर में घायल व्यक्ति को उचित उपचार मिल जाए तो घायल के बचने की संभावना अस्सी प्रतिशत तक बढ़ जाती है इसलिए किसी सड़क दुघर्टना की स्थिति में हमें गुड सेमेरिटन अवश्य बनना चाहिए। गोष्ठी में परिवहन कर अधिकारी अनिल सिंह नेगी ने सड़क के नियमों के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि सामान्यतः लापरवाही तेज गति से गाड़ी चलाना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करना ये ऐसे कारण हैं जिनसे सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है गाड़ी चलाते हुए हम यदि निर्धारित मानकों का हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करते हैं तो दुर्घटना से होने वाली मानवीय क्षति को कम किया जा सकता है। भारत पेट्रोलियम के प्रबंधक श्री रामानुज व सेफ्टी आफिसर भूपेंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है यदि हम सुरक्षित रहेंगे तभी अपने परिवार और समाज में योगदान दे सकते हैं। गोष्ठी में कई चालकों द्वारा भी प्रतिभाग कर अपने विचार रखे गए। इनके अतिरिक्त गोष्ठी में परिवहन विभाग के के परिवहन उप निरीक्षक रमेश पन्त, सुमित, लक्ष्मण, इजहार उल हक अंसारी राकेश नेगी ने भी प्रतिभाग किया।