रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
बताते चलें कि प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट 19 अगस्त, 2021 से नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों के संबंध में आंदोलनरत है, परंतु सरकार के द्वारा उनकी मांगों के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है जिससे 21000 अक्रोशित बेरोजगार फार्मासिस्ट 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास तक महारैली/घेराव करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष महादेव गौड़ के द्वारा प्रदेश के सभी बेरोजगार फार्मासिस्टों से 14 दिसम्बर की महारैली में संवर्ग को बचाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उनके द्वारा बताया गया कि पिछले 115 दिनों से अपने संवर्ग को बचाने के लिए महासंघ द्वारा जो लड़ाई लड़ी जा रही है सरकार द्वारा उसे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और यदि सरकार अपने मंसूबों में कामयाब हो जाती है तो बेरोजगार फार्मासिस्ट का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा साथ ही निजी क्षेत्र में भी फार्मासिस्ट शोषण का शिकार होता रहेगा। उन्होंने सभी बेरोजगार फार्मासिस्टों से ईमानदारी से अपने मेडिकल स्टोर बंद रखकर महारैली का हिस्सा बनने की विशेष अपील की है। उनके द्वारा मेडिकल स्टोर संचालकों से भी 14 दिसंबर की महारैली में अपने यहां कार्यरत सभी फार्मेसिस्ट को उनके प्रोफेशन की इस लड़ाई में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया है। प्रदेश महामंत्री जयप्रकाश गैरोला ने निजी क्षेत्र जैसे कंपनी, शिक्षण संस्थान, अस्पताल अथवा नर्सिंग होम में कार्यरत सभी फार्मासिस्टों से 14 दिसंबर की महारैली को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण योगदान करने की अपील की है।
महासंघ अध्यक्ष महादेव गौड़ के द्वारा 14 दिसंबर की महारैली के कारण जनसाधारण को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। आज 116वें दिन धरना देने वालों में शैलेंद्र, जगदीश, जयप्रकाश, प्रमोद, अनकपाल, अमिता, अलीशा,सोनल, राकेश, विपुल, रविंदर आदि उपस्थित रहे।