रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
खबर रुड़की के पिरान कलियर से है। जहां हरिद्वार जिला कारागार से पेरोल पर रिहा हुए कैदी आस मोहम्मद ने उत्तराखंड सरकार से कारागार में बंद कैदियों के लिए सरकार से गुहार लगाई है। कि ऐसे कैदी जो शारीरिक तौर पर बीमार या अपाहिज है। उन सभी कैदियों को रिहाई दी जानी चाहिए ।जिसको लेकर आस मोहम्मद ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुहार लगाई है। वही मौके पर मौजूद रहे नगर पंचायत पिरान कलियर चेयरमैन प्रतिनिधि शफकत अली ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद अदा किया है। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा पेरोल पर छोड़े गए वीडियो को छोड़कर सरकार ने एक बहुत अच्छा कार्य किया है जिसको लेकर वह उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शुक्रिया अदा करते हैं उन्होंने कहा कि वह सरकार से गुहार लगाते हैं कि जो अन्य कह दी जेल में बंद हैं। और शारीरिक तौर पर बीमार है। उनको पैरोल पर रिहा किया जाए ताकि वह अपने परिवार में रहकर अपना इलाज और परिवार के साथ लेकर समय गुजार सकें जिसको लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि सभा दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद अदा किया है।