रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की महिला पतंजलि योग समिति के बैनर तले योग के प्रचार-प्रसार को अब महिलाएं और अधिक गति दे सकेंगी। यह संभव होगा महिला इकाई की जिला व तहसील इकाइयों के पुनर्गठन के कारण। जिला व तहसील स्तर पर इकाई के पुनर्गठन की कार्रवाई प्रवास पर आईं प्रांत प्रभारी सीमा जोहर ने की। उन्होंने आर्य समाज मंदिर कचहरी रोड रामनगर स्थित सभागार में महिला इकाई की बैठक लेते हुए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया। इस अवसर पर जिले की समिति में गीता कार्की को जिला प्रभारी तथा मीनू सिंह को महामंत्री , संगठन मंत्री मोहिनी रस्तोगी , सोशल मीडिया प्रभारी रजनी कालरा , कोषाध्यक्ष सरिता बर्थवाल , जिला युवती प्रभारी सालु पाहुजा व तहसील इकाई में कमला केंथोला को रुड़की तहसील प्रभारी , रेखा जेशवाल को भगवानपुर तहसील प्रभारी एवम आशा धस्माना को लक्सर तहसील प्रभारी बनाए जाने की घोषणा की गई ।
बैठक में एक सैकड़ा के लगभग योग साधक तथा प्रशिक्षक महिलाएं शामिल रहीं। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए योग की दिशा में जारी प्रयासों के लिए साधुवाद भी दिया गया। बैठक में समिति के भारत स्वाभिमान न्यास रुड़की के जिला प्रभारी सुरेश कुमार , मास्टर कटार सिंह , जिला युवा प्रभारी सूर्यकांत सैनी , राजेश वर्मा , अजब सिंह, मुख्य योग शिक्षिका रितिका अरोड़ा ,रेनू तलवार , गुड्डी बड़वाल,नीता रानी , प्रिती गर्ग, और सहयोग शिक्षिका सरस्वती रावत, सुनीता सैनी ,योग साधक रीता रावत,कमला कार्की, कविता धीमान, सुनीता रावत की भी भागीदारी रही। पदाधिकारियों सहित सदस्य महिलाओं ने जिला व तहसील स्तर पर नवीन योग कक्षाओं की स्थापना व संचालन का संकल्प जताया। साथ ही संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के प्रति प्रांतीय, संभागीय व जिला पदाधिकारियों को आश्वस्त कराया।