रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
जिसमें कृष्ण के बाल स्वरूप की झांकियां बड़ी ही मनमोहक लग रही थी। छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण का रूप धारण करके आए तो उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हुआ मानो साक्षात राधा कृष्ण पुनः धरती पर अवतरित हो गए और हम गोकुल वृंदावन पहुंच गए। इसके अतिरिक्त दही हांडी का भी आयोजन किया गया। बच्चे कृष्ण और ग्वालो का वेश धारण करके आए जिनको तीन टीमों में बांटा गया। प्रथम माखन चोर, द्वितीय नंद किशोर और तृतीय गोपाला। दही हांडी में बच्चों ने काफी उत्साह दिखायाI हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, गोविंदा आला रे,आला के, उद्घोष से सारा वातावरण कृष्ण में हो गया। तीनों टीमों ने काफी उत्साह दिखाते हुए मटकी को तोड़ने का प्रयास किया और अंत में माखन चोर टीम प्रथम स्थान पर आई द्वितीय स्थान पर गोपाला टीम रही I प्रथम आने वाली टीम को 1100/- रुपए का और द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 550/- रुपए का नकद इनाम दिया गया। उसके बाद कान्हा को माखन मिश्री और नीम की कोपलों का भोग लगाया गयाI कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक श्री अभिषेक चंद्रा व प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विजय टीम को बधाई दी और समस्त बच्चों के साथ-साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी जन्माष्टमी की बधाई देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया ।