रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी के डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को दी जानकारी में बताया कि राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी के संज्ञान में राजस्थान में हुई दर्दनाक घटना का मामला प्रकाश मे आया है। हम इस घटना की घोर निंदा करते हैं। और ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से फांसी की सजा की मांग करते हैं। जब पूरा देश आजादी के 75 वी वर्षगांठ की आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा था। उसी दौरान राजस्थान से देश की छवि धूमिल करने वाला कृत्य सामने आया जिसमें राजस्थान प्रदेश के जनपद जालौर के सुराणा गांव थाना सेगरायला में एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को प्यास लगने के कारण वहां रखे पानी के मटके को छू लेने मात्र से ही 9 वर्षीय छात्र को पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी।