रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
पी एन बी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की और से चलाए जा रहे 60 दिवसीय पशु मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया ,स्वच्छता रैली को अग्रणी जिला प्रबंधक संजय संत,और आर सेटी निदेशक राजन भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,इस अवसर पर उन्होंने कहा की रैली का उद्देश्य लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ।आज स्वच्छ जल ,वायु, ,पर्यावरण से ही स्वस्थ देश का निर्माण हो सकता है ।हमें अपने घर और आस पास की जगह को स्वच्छ रखने की आदत डालनी होगी । रैली के दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथ में बैनर लेकर नारेबाजी की ।रैली हरिद्वार के होटल गंगा रिवेरा से राजपूत धर्मशाला कनखल ,पहुंची। इस अवसर पर एल डी एम संजय संत ,निदेशक राजन भारद्वाज ,संकाय मर्यादा पाल, गीता कपूर,राजेश सीमा,साहिब आदि के साथ साथ ट्रेनी के रूप में रंजन धनगर, विनय, विनीत चौहान, जयवीर ,अमित, विपिन,राम, सुलेन्द्र,अहसान, आदि उपस्थित रहे।