Uncategorized

इंद्रप्रस्थ कॉलेज के फार्मेसी विभाग में फेयरवेल पार्टी में छात्रों ने लिया आनंद

Spread the love

रिपोर्ट :-एसडी गौतम नागल प्रभारी

नागल। जीटी रोड स्थित शिक्षण संस्था इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी उमाही कोटा परिसर सहारनपुर के फार्मेसी विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की प्राचार्या डॉ० अंजू वालिया, निदेशक आशुतोष गुप्ता, डॉ० नेहा त्यागी व स्वीटी मलिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के आरंभ में छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर छात्रों को विदाई देते हुए विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में जुबेर, दीक्षित, निशांत, वैष्णवी, कादिर, साकिब, नेहा शने अव्वल व नमन आदि रहे। कार्यक्रम में डीफार्मा अंतिम वर्ष के छात्रों ने संस्था में प्राप्त किए अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने संस्था द्वारा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने हेतु अपने विभाग के सभी शिक्षकों का एवं संस्था के मैनेजमेंट द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं हेतु धन्यवाद प्रकट किया। संस्था की प्राचार्या डॉ० अंजू वालिया ने बताया कि एक सभी छात्र छात्राओं को जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयासरत रहना चाहिए तथा उन्होंने इस वर्ष पास हुए छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। फार्मेसी विभाग की उप प्रधानाचार्य डॉ० नेहा त्यागी ने बताया कि छात्रों को शिक्षण के साथ-साथ प्रैक्टिकल एवं रिसर्च कार्य भी संस्था में कराया गया है उन्होंने बताया कि छात्रों को डेवलपमेंट हेतु कैंप में आयोजित किए गए हैं उन्हें छात्रों को भविष्य में हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में कादिर को मिस्टर फेयरवेल तथा नेहा को मिस फेयरवेल व शने अव्वल को मिस्टर टैलेंटेड चुना गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन फार्मेसी विभाग के शिक्षकों भावना शर्मा, रोबिन कुमार, विशाल कुमार, तथा असद द्वारा कराया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० कमल कृष्ण, उदित चौहान, वीएस कुशवाहा व प्रशांत शर्मा एवं संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *