रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड की बैठक ग्राम इमलीखेड़ा धर्मपुर में नाथीराम सैनी के आवास पर संपन्न हुई ,जिसमें विधानसभा पिरान कलियर का अध्यक्ष पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह एवं विधानसभा उपाध्यक्ष मोहतासीन को नियुक्त किया गया एवं अनुजपाल को जिला महामंत्री जिला हरिद्वार तथा रचना कश्यप को जिला अध्यक्ष महिला की जिम्मेदारी दी गई । इस अवसर पर अनुज कुमार सैनी माजरी, योगेंद्र सैनी डाडा जलालपुर, मोहम्मद शादाब घोड़े वाला ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की एवं मोहम्मद इसरार मोहम्मद शौकीन घनश्याम सिंह का नाम जिला कार्यकारिणी के लिए एवं नाथीराम सैनी का नाम प्रदेश कार्यकारिणी के लिए संस्तुति की गईl विधानसभा पिरान कलियर मे किस प्रत्याशी को समर्थन दिया जाए इस पर विचार किया गया, शीघ्र ही इस संबंध में एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें फाइनल निर्णय लेकर संगठन की रणनीति तय कर दी जाएगी। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कहा कि संगठन को मजबूत तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा एवं किसान तथा मजदूर को संगठित कर समस्याओं का समाधान कराने पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगाl किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के साथ जो भी क्षेत्र का व्यक्ति जुड़ना चाहता है उसका संगठन मे सम्मान किया जाएगा एवं क्षेत्र से सभी जाति वर्गों को कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सैनी ने की एवं संचालन अनुज कुमार पाल ने किया।बैठक में वेदपाल सैनी, मोहम्मद इसरार ,मोहम्मद शौकीन, राशिद अली, अक्षय कुमार, घनश्याम सिंह, नाथीराम ,योगेंद्र सैनी , परविंदर कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे l