रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर। वादी आशीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इन्द्रा विहार कालोनी सुनहरा कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि गौरव पंडित ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई बाबू का मर्डर हो गया है ।तथा इस समय उसका शव विनय विशाल अस्पताल रूडकी में है तथा सन्नी त्यागी निवासी चुडियाला ने मुझे बताया कि दिन में दीपक सैनी ने मुझे फोन करके बताया था कि 20-25 लडके बाबू और विक्की ठाकुर के साथ रूहालकी शमशान घाट के पास मारपीट कर रहे है। रूहालकी शमशान घाट के पास पहुँचा था तो वहाँ बाबू घायल अवस्था मे पडा मिला था तथा झाडियो से विक्की ठाकुर बाहर आया था। उसके बाद जब मै विक्की ठाकुर की मदद से बाबू को सरकारी अस्पताल भगवानपुर ले जा रहा था तो रास्ते मे बाबू ने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले मेरा झगडा रोहित राणा से हो गया था उसी कारण आज मुझे रोहित राणा, बन्टी उर्फ बल सिह निवासी खेडा विलासपुर, सचिन कश्यप पुत्र कलीराम निवासी गैस प्लान्ट के पीछे, योगेश डीलर निवासी चौली शाहबुददीनपुर, शुभम राणा निवासी रूहालकी, शशांक उर्फ झोझा निवासी रूहालकी, आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर भगवानपुर व बाहुबली उर्फ अमन निवासी रूहालकी व 20-25 लोगो ने साथ मिलकर समझौता करने के बहाने बुलाकर मेरे साथ मारपीट कर हत्या करने के सम्बन्ध में दी गयी थी । जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त रोहित राणा पुत्र महावीर निवासी ग्राम करौन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा शुभम सैनी पुत्र प्रवीण सैनी निवासी नन्द विहार कालोनी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इसके पश्चात फरार अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये। मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में शामिल नामजद अभियुक्त बन्टी उर्फ बल सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम बिलासपुर खेडा थाना नागल जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को चुडियाला रेलवे स्टेशन तेज्जूपुर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ तथा अभियुक्त की निशादेही पर घटना के दिन तंमचे से फायर करने के उपरान्त फैकें गये खोखा कारतूस को ग्राम प्रेमराजपुर से पहले खेत से बरामद किया गया है। तथा इसी क्रम में आज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा नामजद अभियुक्त शंशाक उर्फ झोझा पुत्र हुकुम सिंह निवासी रूहालकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार तथा योगेश डीलर पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को ग्राम रूहालकी से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त योगेश की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त खून आलूदा लोहे का सरियां तथा अभियुक्त शंशांक की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व एक खोखा खारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणों से पूछताछ में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त गणों व फरार अभियुक्त गणों के सम्बन्ध में गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
अभियुक्त बन्टी उर्फ बल सिंह व योगेश डीलर व शंशांक उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम लोग रोहित राणा आपस में घनिष्ठ दोस्त है, रोहित राणा के साथ बाबू मालट्री व उसके साथियों ने मारपीट की थी जिसका बदला लेने के लिए, हमने मिलकर रोहित राणा के साथ बाबू व उसके साथियों को मारने की योजना बनायी थी, जिनसे बदला लेने के लिये हम लोगो ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाबू मिलिट्री की हत्या कर दी थी। जो तमंचे कारतूस व सरियां बरामद हुआ है इसी से बाबू मिलिट्री पर फायर किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- बन्टी उर्फ बल सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम बिलासपुर खेडा थाना नागल जनपद सहारनपुर उ0प्र0
2- शंशाक उर्फ झोझा पुत्र हुकुम सिंह निवासी रूहालकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3- योगेश डीलर पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार