रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज मे 26 नवंबर संविधान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक मुनीश सैनी ने बताया कि 26 नवंबर को हर साल देश में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो भारत के संविधान को अपनाने की याद दिलाता है। 26 नवंबर, 1949 को संविधान को अपनाया गया था। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. नकुल गुप्ता ने कहा कि संविधान दिवस ,जिसे राष्ट्रीय कानून दिवस” के रूप में भी जाना जाता है। भारत में हर साल 26 नवंबर को भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । 26 नवंबर 1949 को, भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। डॉ.आदेश आर्य डायरेक्टर एकेडमिक ने बताया कि संविधान दिवस पर सभी छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान नेहा अग्रवाल, अंजली रानी,अस्मिता, विकास सैनी, कमल भट्ट, वर्तिका, अक्षयदीप ,विवेक गोस्वामी, रंजीत, आदि मौजूद रहे।