रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।आज श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा रुड़की द्वारा ओम सेवा मंडल के अध्यक्ष नीरज ठाकुर व उनके साथियों एवं मां शाकुंभरी देवी सेवा परिवार, उत्तराखंड के पदाधिकारियों को भगवान शंकर के पवित्र माह सावन के सोमवार में भव्य श्रृंगार आरती में सम्मिलित कर उनका सम्मान किया। भगवान भोलेनाथ जी से हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान भोलेनाथ उन सब पर अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखें।
इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल एवं उप प्रधान विष्णु अग्रवाल ने कहा कि हमारी सभा निरंतर यह प्रयास करती है कि समाज में जो कार्य समाज सुधार के लिए किए जा रहे हैं और जिनके द्वारा किए जा रहे हैं। उन्हें समाज सम्मानित करें जिससे उन्हें देखकर और लोग भी अनुसरण करें। इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि हमारी सभा ने अबकी बार यह निर्णय लिया है। कि सावन के सोमवार पर धार्मिक एवं सामाजिक ऐसी संस्थानों को सम्मानित करें जो निरंतर समाज सुधार में लगी हुई है। और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगी हुई है जिससे पदाधिकारियों का भी मनोबल बढ़ेगा जिससे वह और अधिक समाज एवं सनातन धर्म का कार्य करेंगे। इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप जी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों को सम्मान कर रहे हैं। इस अवसर पर ओम सेवा मंडल के प्रभारी नीरज ठाकुर एवं मां शाकुंभरी देवी सेवा परिवार के महामंत्री विभोर अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा ने कहा कि हम श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा का आभार प्रकट करते हैं। के उन्होंने हमें भगवान श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में सम्मानित किया। इस अवसर पर मां शाकुंभरी देवी सेवा परिवार की ओर से सभी भक्तजनों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी रोहित शर्मा एवं आचार्य सचिन शर्मा, नितिन गोयल, पूजा नंदा, सतीश शर्मा,दीपा अग्रवाल,श्रद्धा हिंदू,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।