रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रूड़की। किसान कामगार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार ने गन्ना आयुक्त हंसादत्त पांडे से काशीपुर स्थित उनके कार्यालय पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। साथ ही उन्हें किसानों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की। चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि वर्तमान में जो विभाग की ओर से जीपीएस टेक्निक से गन्ना सर्वे किया जा रहा है, उसमें किसानों का शोषण न हो, जिस किसान की भूमि दस बीघा है। तो उसकी जमीन को 5 बीघा बताकर परेशान न किया जाए और सभी किसानों का जीपीएस टेक्निक से गन्ना सर्वे हो। साथ ही बताया कि सोसायटी द्वारा किसानों से बांड के नाम पर पैसे न काटे जाए। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कमिश्नर/गन्ना आयुक्त हंसादत्त पांडे का गन्ना सीजन के दौरान पर्ची व्यवस्था लागू करने, जो बेहद कारगर साबित हुआ, के लिए आभार जताया। वहीं कमिश्नर/गन्ना आयुक्त हंसादत्त पांडे ने किसान नेता चौ. सुभाष नंबरदार से जैविक खेती की ज्यादा से ज्यादा पैदावार करने का आह्वान किया। बताया कि जो खान-पान आज के समय का है, उसमें बदलाव करने के लिए जैविक खेती बेहद कारगर साबित होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयास से किसानों को कृषि यंत्र भी अनुदान पर उपलब्ध कराकर किसानों को आगे बढाने का काम किया जा रहा है। वहीं चौधरी सुभाष नंबरदार ने कमिश्नर/गन्ना आयुक्त हंसादत्त पांडे के नेतृत्व में जो भुगतान व अन्य कार्य प्रगति पर है, उनके लिए आभार जताया। साथ ही बताया कि नए सत्र के भुगतान को लेकर सभी मिल सक्रिय ढंग से काम कर रही है।