रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर पर्यावरण को शुद्ध व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्र सन्मान संघ व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में कोविड19 व ब्लैक फंगज जैसी महामारी के दृष्टिगत तहसील क्षेत्र में पीपल व निम व तुलसी वृक्ष लगाए गए ताकि हम व हमारा राष्ट्र कोरोना महामारी औषधि वृक्ष पीपल से पृथ्वी वातावरण में ऑक्सीजन की पूर्ति स्वत ही हो और पर्यावरण संरक्षण संभव हो सके भाजपा नेता जैन ने बताया कि मानव जीवन मे एक वृक्ष लगा मानव जीवन को सार्थक करना चाहिए और लगाए गए वृक्ष को अपने बच्चों की तरह पालन पोषण करना चाहिए हम निरन्तर समय समय पर वृक्षारोपण करते रहते हैं और उन पेडों का संरक्षण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का अथक प्रयास भी ऱखते है हमने पूर्व में रुद्राक्ष वृक्ष,अशोक व गिलोय जामुन के वृक्ष भी रोपे थे जो अब पूर्णतया पल रहे हैं हमने आज 2 वृक्ष पीपल व 2 वृक्ष निम व जीवनदायिनी वृक्ष तुलसी वृक्ष लगाए हैं जिन्हें हम अपने मानव जीवन की भांति रोपते रहगे राष्ट्र सन्मान संघ उपाध्यक्ष कृष्णदत्त धीमान ने विचार में कहा कि कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक को प्रकृति को हरा भरा रख पर्यावरण संरक्षण में आस पास क्षेत्र को शुद्ध व स्वछ कर एक वृक्ष लगा राष्ट्र दायित्व की पूर्ति करनी चाहिए वृक्षारोपण कार्यक्रम में नरेश कुमार, सुनींल गोयल एडवोकेट, रेवन्यू बार अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी,नीरज चौहान,सचिन गोंड़वाल, अश्मोहम्मद, अंजू यादव, सोनू गुज्जर,राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।