रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। दिनांक 2 जून 2023 को देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 7 फ़ीट ऊँची प्रतिमा रेलवे स्टेशन तिराहा की नई पहचान बन गई। जिसका अनावरण समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा किया गया। मास्टर यशपाल आर्य ने कहा सरदार पटेल देश की धरोहर है। इस कड़ी में सरदार पटेल विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने कहा कि देश को एक करने का कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया है। सरदार पटेल अद्भुत दृढ़-संकल्प वाले महान देशभक्त नेता थे। सरदार पटेल ने 500 से ज्यादा देशी रियासतों का विलय कर राष्ट्रीय एकता की अनूठी मिसाल कायम की है। यह दुनिया में अपने आप में एक अनूठी घटना है। वहीं वरिष्ठ समाज सेवक योगेश उर्फ़ टिल्लू ने कहा राष्ट्रीय एकता का वास्तविक श्रेय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है। सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। वही ब्लॉक प्रमुख नारसन कवींद्र चौधरी ने भी सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए उन्होंने बताया कि आज रुड़की में सर्वसमाज ने मिलकर सरदार पटेल की प्रतिमा का अनर्वरण किया और इससे समाज में एक अच्छा सन्देश जाता है कि अच्छे व्यक्तियो की प्रतिमा पूरे रुड़की शहर में अच्छे और महान पुरषो की प्रतिमा लगी हुई है जिससे समाज में और नई पीढ़ी में अच्छा सन्देश जाता है। अवसर पर ब्लाक प्रमुख नारसन कविंद्र चौधरी, चौधरी कृष्णपाल सिंह, सेठ पाल परमार, सुबोध कुमार, अशोक चौधरी, राजकुमार कसाणा,पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष चौ राजेंद्र सिंह, पूर्व राज्यमंत्री डा.गौरव चौधरी, अशोक चौधरी, पार्षद कुलदीप तोमर, पार्षद अंकित चौधरी, पार्षद सुबोध कुमार ,पार्षद संजीव तोमर, शोभाराम प्रजापति,अमित चौधरी आदि उपस्थित रहे ।