रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
इस दौरान कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले नागरिकों और स्टाफ से चर्चा की। 18 से 45 वर्ष के लोगों को जागरूक कर टीकाकरण कराने की अपील की और वैक्सीनेशन कराने आए लोगों से उनका अनुभव भी जाना।
लोगो ने उन्हें बताया कि वैक्सीनेशन के बाद उन्हें कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई। इसीलिए सभी को बिना डर के वैक्सीनेशन कराना चाहिए। निरीक्षण के दौरान डाक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ से चर्चा कर टीकाकरण की जानकारी ली। डॉक्टरों को निर्देश दिए कि टीकाकरण केंद्र पर आए लोगो को परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि बिना वजह उन्हें इंतजार नहीं करना पड़े। वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लेने के बाद उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि जिनको प्रथम चरण की डोज लग चुकी हैं और द्वितीय चरण के लिए पात्र सभी नागरिक वैक्सीनेशन सेंटर जाकर आवश्यक रुप से टीका लगवाएं। ईमली खेड़ा चिकित्सा प्रभारी दिली रमन ने बताया कि 18 से 45 वर्ष के लोगांे का वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। सभी युवाओं से अपील भी की जा रही हैं। स्लॉट बुक कराकर टीकाकरण अवश्य कराएं और कोरोना माहमारी से सुरक्षित रहें। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी दिली रमन, फार्मासिस्ट प्रभारी बृजेश कुमार, डॉक्टर दीक्षा नेगी, एएनएम सुधा सैनी, लैब टेक्नीशियन अरविंद सैनी, इलमचन्द आदि मौजूद रहे।