Uncategorized

किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के जिला अध्यक्ष एड.दीपक सैनी के कैम्प कार्यालय पर,जिला कार्यकारिणी की नियुक्ति कर घोषणा की गई

Spread the love

रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। जिसमें एडवोकेट नवीन चंचल ,मोहम्मद यूनुस, घनश्याम पूर्व प्रधान, दीपचंद सैनी को जिला उपाध्यक्ष , अशोक सैनी ,मोहम्मद इसरार ,सुखबीर ,मोहन गजे सिंह को संगठन मंत्री, सुरेंद्र तोमर, कमल सैनी जिला सचिव, नवीन सैनी जिला कोषाध्यक्ष, राजेश धीमान और चौधरी कृष्ण वीर , डॉ अरविंद सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष शर्म सलाहकार कालूराम, जिला प्रभारी पशुधन राजनेश सैनी ,जिला सलाहकार गन्ना समिति राकेश सैनी, मीडिया प्रभारी मोनू सैनी, जिला प्रभारी स्वास्थ्य सेवाएं गौरव कश्यप, जिला कलाकार बैंकिंग सेवाएं राज सिंह, जिला सलाहकार स्वास्थ्य सेवाएं डॉ रोहिताश, जिला प्रभारी खाद्य एवं आपूर्ति मिशन मुकेश पाल, जिला प्रचार मंत्री रविंदर जिले के इन सभी दायित्व पर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट गौरव धीमान जी ने बैठक का संचालन किया बैठक की अध्यक्षता जिला परभारी अरुण सैनी ने की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारणी को आमंत्रित किया गया,राष्टीय अध्यक्ष एटवोकेट महक सैनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे,सरकार ने जो मानक आतिव्रस्ति के कारण हुए नुक्सान की क्षति पूर्ति के लिए बनाए है। वे मानक अवयवारिक और गलत हे किसान उनसे अ संतुष्ट हे। ऐसा महसूस होता हे की सरकार मुआवजे के नाम पर खानापूर्ति कर रही हैं हमने सरकार से मांग की है। की 1200 हजार रुपए बीघा गन्ने की फसल का मुआवजा दिया जाय और जो किसान का खेत पशुओं का चारा बर्बाद हुआ हे उसके लिए 8000 रुपए बीघा ,और धान की फसल के लिए 10000 रुपए बीघा मुआवजा किसान को दिया जाय जिन किसानों के खेतो में पानी भरा होने के कारण कुछ दिनों बाद फसल नस्ट हो जाएगी ऐसे किसानों को भी क्षति पूर्ति का मुआवजा दिया जाय ,इस बात पर भी सरकार का पूरा ध्यान होना चाहिए की सरकार द्वारा किसानों की फसलों का बीमा कराया गया है। और किसानों से मोटी रकम ली गई है। ऐसी आपदा के समय सरकार को भी बीमा कंपनी को आदेशित करना चाहिए की वह किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई करे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के बैनर तले किसान और मजदूर की समस्याओं के निवारण के लिए संघर्ष करने की बात कही। बैठक में उपस्थित, चौधरी ईश्वर सिंह, चौधरी इलम सिंह, पुनीत सैनी निशांत सैनी सुधांशु,सोमपाल ,ओमपाल, चौधरी सेठ पाल बरम सिंह धीमान नाथीराम वेदपाल अरुण आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *