रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।नगर निगम रुड़की के वार्ड-19 निवासी महिलाओं द्वारा मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला को निगम कार्यालय में दिये गये ज्ञापन में सड़क निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग की गई है।ज्ञापन में महिलाओं का कहना है कि इस वार्ड में पिछले कई वर्षों से सड़क टूटी अवस्था में है तथा आने-जाने वालों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है,वहीं टूटी हुई नाली का पानी भी सड़क पर जमा होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं।बच्चे और वृद्धजन इसमें गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं।क्षेत्र में लाइट भी नहीं है एवं अधिकतर मार्ग पर रात के समय अंधेरा रहता है जो लोगों के परेशानी का सबब है।ज्ञापन देने वाली महिलाओं में सुजाता ध्यानी,जय श्रीदेवी,बबीता नेगी, प्रियंका शर्मा,शशी नेगी,मनीषा रावत,मिनी भदोला,शोभा भदोला,अंजलि सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।