(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के दुवारा अपनी विधायक निधि और लोकनिर्माण विभाग दुवारा निर्माणधीन भगेड़ी महावतपुर मार्ग का शिलान्यास करने के साथ ही निरीक्षण किया गया।अगले दो माह के भीतर भंगेड़ी महावतपुर मार्ग से जुड़े आधा दर्जन गांव के लगभग 50 हज़ार की आबादी को बड़ी राहत मिलने जा रही है । ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के दुवारा अपनी विधायक निधि से भंगेड़ी गांव को बड़ी सौगात दी गयी है 20 सालो से बदहाल भंगेड़ी – मार्ग को विधायक उमेश कुमार ने 25 लाख की सौगात देने के साथ ही भगेड़ी के तीन मन्दिरो के सौंदर्यकरण कराने का भी कार्य कराया जा रहा है । विधायक उमेश कुमार ने बताया कि इस मार्ग ही हालत मेरे प्रस्ताव पर लोकनिर्माण विभाग और अपनी निधि से इस मार्ग को बदहाल हालत को अगले दो माह के भीतर सुधार लिया जाएगा यही नही इस मार्ग को बेहद ही सुंदर मार्ग बनाने के साथ ही सोलर और एल ई ड़ी लाइट की व्यवस्था कराने के साथ मार्ग पर एक सेल्फी पार्क की स्थापना के साथ ही बड़े नाले का सौंदर्यीकरण और इस मार्ग के दोनों छोर जलालपुर और ख़ंजरपुर पर बड़े प्रवेश दुवार भी बनाये जायँगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गफ्फार अहमद, प्रेम सिंह चौहान,बी के पांडे , राजन, चोधरी कल्लू, अकरम, नदीम , अनस मलिक,आदि मौजूद रहे।