रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
मंगलौर के गांव सुसाडा में एक किसान की 3बीघा सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई साथ ही किसान को हजारों रूपयो का नुकसान पहुंचा। आपको बता दे कि किसान बहुत ही गरीब परिवार से जिसके पास परिवार के पालन-पोषण के लिए थोड़ी सी खेती की जमीन है जिसमे किसान ने सब्जी की फसल लगाई थी किसान का कहना है कि फसल में रोगों की रोकथाम के लिए दवाई विक्रेता राजकुमार त्यागी की दुकान से दवाई लेकर खेतो डालने के बाद फसल में रोग के साथ – साथ दवाई से सब्जी की फसल भी पूरी तरह से खत्म हो गई वही किसान इसकी जानकारी जब दवाई विक्रेता को दी तो दवाई विक्रेता राजकुमार त्यागी ने उल्टा किसान प्रमोद पर ही आरोप लगाकर दुकान से भगा दिया। हलाकि किसान प्रमोद ने इसकी जानकारी कृषि अधिकारी को भी दी है और अधिकारियो से मदद की गुहार लगाई अब देखना ये कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसान किस प्रकार से मदद होगी।