रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुडकी।आमनागरिकों,अधिवक्ताओं व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने जनहित में राशनकार्ड सरेंडर प्रक्रिया के सम्बंध में सुझाव व शिकायती ज्ञापन पत्र रूड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित कर पूर्व राशनकार्ड डीलरशिप अवधि व अपात्र व्यक्ति चिन्हीकरण हेतु नए राशनकार्ड जारी गाइड लाइन सर्वे व पूर्व में जारी अपात्र नागरिक सूची की जांच करा चिह्नित अधिकारी व डीलर व दलालों को दंडित किये जाने एवं घर-घर जाकर नए राशनकार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया अमल में लाने की पुरजोर मांग की गई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने ज्ञापन पत्र सौप रहे अधिवक्ताओं व आमजनों को अपने संबोधन में कहा कि आपकी मांग को मुख्यमंत्री को तत्काल भेज दिया जाएगा।इस अवसर पर मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन,बलबीर सिंह एड.,नरेश पुंडीर,संदीप यादव,प्रेमचन्द गोदियाल,सुनींल गोयल,अनुज चौहान,शमीम अहमद,अशोक कुमार, समरपाल सिंह,नरेश कुमार, पंकज जैन,सुमित बिरला,ज्ञान सिंह,मनोज त्यागी,यादवेंद्र सिंह,राजू वर्मा,विनोद शर्मा,सचिन गोंड़वाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।